22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा जिले में इस बार 2.34 प्रतिशत मतों की हुई बढ़ोत्तरी

2019 में तीनों विधान सभा में 66.84 प्रतिशत वोट डाले गये थे

गोड्डा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 9 लाख 63 हजार 811 मतदाताओं में से 68.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार सबसे ज्यादा वोट गोड्डा विधानसभा में किया गया, जिसमें 69.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. दूसरे स्थान पर पोड़ैयाहाट, जहां 69.37 प्रतिशत वोट डाला गया. वहीं महागामा तीसरे स्थान पर रहा, जहां 66.17 प्रतिशत वोट मतदाताओं ने डाला है. पिछले 2019 की तुलना करें तो इस बार 2.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस बार 2024 में तीनों विधान सभा में शामिल पोड़ैयाहाट विधान सभा में 219187 वोटरों ने मतदान किया. गोड्डा में 219934 तथा महागामा में 221096 वोट डाले गये. 2019 के विधानसभा चुनाव में जिले भर में कुल 66.84 प्रतिशत वोट डाले गये थे. 2019 में सबसे ज्यादा वोट 78.55 प्रतिशत पोड़ैयाहाट में डाला गया था. वहीं दूसरे स्थान पर गोड्डा विधान सभा में 66.14 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर महागामा 65.93 प्रतिशत वोट डाला गया था. इस तरह से पिछले बार कुल पोड़ैयाहाट में इस बार कुल 373 मतदान केंद्र में 176 मतदान केंद्र पोड़ैयाहाट प्रखंड गोड्डा अंश में 56 मतदान केंद्र तथा सरैयाहाट में कुल 141 मतदान केंद्र है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 317044 में पुरूष 160523 और महिला 156519 के साथ-साथ दो ट्रांस्जेंडर मतदाता हैं. वहीं, गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में कुल 314621 मतदाताओं में से 160840 पुरूष व 152389 महिला मतदाता हैं. महागामा विधानसभा में टोटल वोटरों की संख्या 333589 वोटरों में पुरूष 172370 और महिला 161219 मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें