गोड्डा जिले के महागामा विस सीट पर भी शुरूआती समय में मुकाबला रोमांचक रहा. मतगणना के शुरूआती रुझानों में कुछ मतों से ही भाजपा से कांग्रेस आगे रही. मतगणना के शुरूआती रूझान में कांग्रेस ने भाजपा पर 1351 मतों के अंतर से बढ़त बनायी. दूसरे व तीसरे राउंड में 3084 और 3286 मतों के अंतर से कांग्रेस आगे रही. लेकिन चौथे व पांचवें राउंड में यह बढ़त घट गया. चौथे व पांचवें राउंड में कांग्रेस मात्र 1025 और 1047 वोटों से आगे रही. यहां पर कांग्रेस की बढ़त कम हो गयी. छठे राउंड में तो मात्र 78 वोटों की बढ़त कांग्रेस ने भाजपा पर बनायी. सातवें राउंड में बढ़त फिर बढ़ा, लेकिन आठवें व 9वें राउंड में भी कम हो गया. बढ़त घटने व बढ़ने का दौर 13वें राउंड तक चलता रहा. हालांकि सभी राउंड में कांग्रेस ने ही बढ़त बनायी. लेकिन 14वें व 15वें राउंड से कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिलना शुरू हो गया. इन दोनों राउंड में कांग्रेस ने भाजपा पर क्रमश: 8 हजार वोटों की बढत बनायी. 16वें व 17वें राउंड मेें यह बढ़त और भी बढा. 17वें राउंड में कांग्रेस ने भाजपा पर 13544 मतों की बढ़त बनायी. जबकि 18वें व 19वें में यह बढ़त 17548 हो गया. 19वें एवं 20वें राउंड में बढ़त 20 हजार के समीप पहुंच गया. अंतत: दीपिका पांडेय सिंह को महागामा के सभी 22-23 राउंड में निर्णायक बढ़त मिल गयी और दूसरी बार दीपिका पांडेय सिंह महागामा विधायक का ताज अपने नाम कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है