ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई घटनाएं हो चुकी है. कभी तो तार की चपेट में आने से मनुष्य तो कभी मवेशी की जान जा चुकी है. इसके बावजूद भी विभाग की नींद नहीं खुलती है. इधर क्षेत्र के बनियाडीह पंचायत के बनियाडीह गांव के बहियार में जमीन की ओर झूलता हाइ टेंशन की तार दुर्घटना को अंजाम दे रहा है. मामले को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह मंडल भाजपा अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि 11 हजार हाइ वोल्ट की तार जमीन की ओर काफी झुका है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. फिलहाल तो जोत का समय है. लोग अपने खेतों की जुताई कर धान के बिचड़ा को बोने का काम करेंगे. ऐसे में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. इसकी सूचना संबंधित बिजली विभाग को देने के बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है. काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है. दूसरी ओर मेंटेनेंस के नाम पर इतनी राशि आने के बाद भी कहा खर्च की जाती है, जो समझ से परे है. आये दिन बिजली की लचर व्यवस्था के कारण कई घटनाएं घट चुकी है. इसके बावजूद भी विभाग उदासीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है