जिले में सड़क दुर्घटना में दर्जनों व्यक्तियों की मौत को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. सड़क दुर्घटना में एक माह के दौरान दर्जनों मौत को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के गोड्डा दुमुहीं चौक, गोड्डा टाउन का गोड्डा बाजार, महागामा के केंचुआ व बसुआ चौक, मेहरमा के प्रतापपुर मुख्य मार्ग, महागामा के नूनाजोर व मोहनपुर चौक, पोड़ैयाहाट के तिलाटांड़ व डांड़े मोड़, गोड्डा के मोतिया ओपी के डुमरिया, गोड्डा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर को असुरक्षित माना गया है. इस मामले को लेकर गोड्डा डीसी द्वारा डीटीओ के साथ संबंधित एसडीओ सम्मिलित निरीक्षण कर असुरक्षित जगह व वैसी जगह जहां दुर्घटना होने की संभावना रहती है, वैसे जगहों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने की मांग की गयी थी. इस पर गोड्डा डीटीओ कंचन भदुरिया व महागामा एसडीओ राजीव कुमार ने मेहरमा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बोआरीजोर मुख्य मार्ग के अलावे मेहरमा हटिया चौक व बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर बलबड्डा मुख्य मार्ग के बहिरा गांव के समीप निरीक्षण किया. वहीं गोड्डा नहर चौक व गोड्डा कॉलेज चौक के अलावे कई जगह को असुरक्षित माना जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीटीओ ने साथ में चल रहे एनएच 133 व पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी जगह बड़ा रोड ब्रेकर के अलावे हर असुरक्षित जगह के अलावे सड़क में लगाये जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने को लेकर निर्देश दिया गया. बताते चलें कि गोड्डा जिले में कुछ माह के दौरान सरकारी आंकड़ों के अनुसार 40 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसको लेकर डीसी द्वारा जिन जगह पर ज्यादा दुर्घटना हो रही है, वैसे जगह को चिह्नित कर उस जगह को असुरक्षित मानते हुए वहां सुविधाओं को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है