21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में आठ बार भाजपा और छह बार कांग्रेस जीती है चुनाव

1972 के चुनाव की बात करें तो गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 5,51,225 वोटर थे, जिसमें से 1,98,068 वोटरों ने वोट डाला था. पहले के चुनाव में वोटर कम टर्न होते थे.

देवघर: 1962 में अस्तित्व में आयी गोड्डा संसदीय सीट से पहले सांसद कांग्रेस के प्रभुदयाल हिम्मत सिंघका चुने गये थे. उन्होंने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जनता पार्टी के मोहन सिंह ओबेरॉय को 19585 वोटों से पराजित किया था. कांग्रेस को इस चुनाव में 78558 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे जनता पार्टी के प्रत्याशी को 58973 वोट मिले. वहीं 1967 के चुनाव में भी कांग्रेस के श्री हिम्मत सिंघका ही विजयी हुए. इस बार उन्होंने बीजेएस पार्टी के उम्मीदवार एस तुलस्यान को हराया था. वहीं 1972 के चुनाव में भी गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा. पार्टी ने जगदीश मंडल को टिकट दिया और वे जीते.

1972 के चुनाव की बात करें तो गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 5,51,225 वोटर थे, जिसमें से 1,98,068 वोटरों ने वोट डाला था. पहले के चुनाव में वोटर कम टर्न होते थे. शुरू के तीन लोकसभा चुनाव गोड्डा सीट पर 1962, 1967, 1972 के चुनाव में कांग्रेस ने हैट्रिक तो लगायी थी. लेकिन 1977 में बीएलडी से जगदंबी प्रसाद यादव ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली. लेकिन 1980 और 1984 में फिर कांग्रेस के समीनुद्दीन जीते. अब तक गोड्डा संसदीय सीट पर आठ बार भाजपा, छह बार कांग्रेस, एक-एक बार बीएलडी और झामुमो ने जीत का परचम लहराया. अभी यह सीट भाजपा के कब्जे में है. रिपोर्ट संजीत मंडल की.

Also Read : गोड्डा में नकली शराब ले जा रहे पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त

1989 में भाजपा से जीते जनार्दन यादव

गोड्डा संसदीय सीट पर पहली बार 1989 में भाजपा की इंट्री हुई. भाजपा के उम्मीदवार जनार्दन यादव ने पहली बार भाजपा को गोड्डा संसदीय सीट पर जीत दिलायी. लेकिन दो साल बाद 1991 में पुन: लोकसभा का चुनाव हुआ और इस बार गोड्डा संसदीय सीट झामुमो के उम्मीदवार सूरज मंडल चुनाव जीते.

जगदंबी यादव ने लगायी थी हैट्रिक :

1996, 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जगदंबी प्रसाद यादव ने जीत की हैट्रिक लगायी थी. इसके अलावा उन्होंने 1977 में बीएलडी के टिकट पर भी चुनाव जीता था. वहीं गोड्डा लोस सीट पर 2002 में भाजपा के टिकट पर प्रदीप यादव भी एक बार सांसद बने हैं. लेकिन 2004 में पुन: इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया, इस बार फुरकान अंसारी जीते.

2019 में डॉ निशिकांत को मिले 17.15% अधिक वोट :

2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे को 17.15 प्रतिशत वोट अधिक मिले. 2014 में डॉ दुबे को 36.25 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं 2019 में उन्हें 53.4 प्रतिशत वोट मिले. वहीं 2014 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी को 30.47 प्रतिशत और 2019 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे झाविमो के प्रदीप यादव को 37.97 प्रतिशत वोट मिले. 2019 में भाजपा को 6,37 हजार 610 वोट, तो दूसरे नंबर पर प्रदीप यादव को 4,53,383 वोट ही मिले. वहीं 2014 में भाजपा को 3,80,500 वोट और दूसरे नंबर रहे कांग्रेस प्रत्याशी को 3,19,818 वोट प्राप्त हुए. 2014 में 60682 वोट तो 2019 में भाजपा गोड्डा लोकसभा सीट पर 1,84,227 वोटों के अंतर से जीता.

गोड्डा : अब तक के चुनाव, सांसद और पार्टी

1962 : पीएच सिंघका-कांग्रेस
1967 : पीएच सिंघका-कांग्रेस
1972 : जगदीश मंडल-कांग्रेस
1977 : जगदंबी प्रसाद यादव-बीएलडी
1980 समीनुद्दीन-कांग्रेस
1984 समीनुद्दीन-कांग्रेस
1989 जनार्दन यादव-भाजपा
1991 सूरज मंडल-झामुमो
1996 जगदंबी प्रसाद यादव-भाजपा
1998 जगदंबी प्रसाद यादव-भाजपा
1999 जगदंबी प्रसाद यादव-भाजपा
2002 प्रदीप यादव-भाजपा
2004 फुरकान अंसारी-कांग्रेस
2009 डॉ निशिकांत दुबे -भाजपा
2014 डॉ निशिकांत दुबे-भाजपा
2019 डॉ निशिकांत दुबे- भाजपा

छह में से चार विधानसभा सीट पर है विपक्षी दलों का कब्जा

देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा सीटों में से चार पर विपक्षी दलों का कब्जा है वहीं मात्र दो सीट पर भाजपा के विधायक हैं. देवघर सुरक्षित सीट से नारायण दास, मधुपुर से झामुमो के हफीजुल हसन, जरमुंडी से कांग्रेस के बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के प्रदीप यादव, महागामा से कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा विधानसभा से भाजपा के अमित मंडल अभी विधायक हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा वाइज भाजपा को मिले वोट की गणित को देखें तो सभी विधानसभा से भाजपा को बढ़त मिली थी. यही कारण है कि 2019 में गोड्डा लोकसभा सीट 1, 84,227 वोटों के बड़े अंतर से जीती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें