झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा के नवनिर्वाचित विधायक हेमलाल मुर्मू रांची से लौटने के क्रम में पोड़ैयाहाट स्थित सूरज मंडल इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां कॉलेजकर्मियों ने प्राचार्य प्रेम नंदन मंडल की अगुआई में फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए बजट पास हो चुका है. एक-दो दिनों के अंदर महिलाओं के खाते में खटाखट राशि मिल जाएगी. इस योजना को लेकर सरकार गंभीर है. वित्त रहित कॉलेज कर्मियों के सरकारीकरण के मामले पर कहा कि इसमें सरकार के नीतिगत निर्णय के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सरकार के समक्ष इस मामले को रखूंगा. उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार जनहित में कार्य कर रही है और करेगी. इस दौरान निर्मल मंडल कृष्ण चंद्र दत्ता, कौशल किशोर, पुतुल देवी, प्रितेश नंदन, राजेंद्र ठाकुर, विशाल भगत, सुरेंद्र सोरेन, नागेंद्र भगत व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है