अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड समिति पोड़ैयाहाट के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आमिल अंसारी की अध्यक्षता में तालझारी फुटबॉल मैदान में आयोजित की गयी. इस दौरान पोड़ैयाहाट प्रखंड के अल्पसंख्यक मोर्चा के 250 कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कयूम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू, 20 सूत्री सदस्य सह झामुमो के वरिष्ठ नेता श्याम हेंब्रम, अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष युसूफ अंसारी आदि सम्मिलित हुए. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक मोर्चा को और सक्रिय बनाने के लिए अपने-अपने बहुमूल्य विचार दिये. साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनाओं को गांव-गांव तक कैसे पहुंचाया जाये, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया कि पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत जिन-जिन गांवों और टोलों में अल्पसंख्यक समुदाय के भाई-बहन रहते हैं, वहां-वहां आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पूर्व कार्यकर्त्ता जाएंगे और लाभुकों को इसका लाभ दिलाएंगे. कार्यकर्त्ता इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन में कोई सरकारी कर्मचारी या बिचौलिया गड़बड़ी करने का काम करता है, तो उन्हें भी चिह्नित करेंगे और उनकी शिकायत बड़े पदाधिकारी के पास की जायेगी. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो प्रेमनंदन कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए हर तरह का अधिकार देने के लिए तैयार है. भारतीय जनता पार्टी लगातार यहां के अल्पसंख्यकों को बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर डराने और धमकाने का काम कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार जब तक इस प्रदेश में रहेगी, तब तक हमारे अल्पसंख्यक भाई अमन-चैन की जिंदगी जीयेंगे. झारखंड प्रदेश में उन्हें कोई अपमानित नहीं कर सकेगा, यह हेमंत सोरेन का दवा है. उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिछले कार्यकाल में 495 मदरसा को मान्यता दिलाकर अनुदान देने का भी कार्य किये हैं. जैसे मंईयां योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, एक्सीलेंस स्कूल, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, 2 लाख तक का कृषि लोन माफी सहित दर्जनों कार्य किया. कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा चलायी गयी लूंगी, धोती, साड़ी योजना को बंद करने का काम बीजेपी सरकार ने किया था, जिसको पुनः इन्होंने चालू करने का काम किया. यदि किसी तरह से इन बीजेपी के तिगड़ामियों ने हेमंत सोरेन की सरकार आने वाले दिनों में नहीं बनने दिया, तो बीजेपी गरीबों की सभी योजनाओं को बंद करेगी और सारा पैसा यहां के पूंजीपतियों को, बड़े-बड़े लोगों को देने का काम करेगी. वहीं डॉ. कयूम अंसारी ने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का काम करें. कार्यक्रम के अंत में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा की धर्म पत्नी कैथिरीना हेंब्रम के असामयिक निधन पर काफी दुःख व्यक्त किया और उनकी आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कार्यकर्ता सम्मेलन में जीवन अंसारी, जहीरूद्दीन अंसारी, शब्बीर अंसारी, राजा उल अंसारी, नमाजी अंसारी, शब्बीर अंसारी, नजीर अंसारी, जहीरूद्दीन अंसारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है