देर शाम मंगलवार को झारखंड राज्य इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें सफाई कर्मियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सफाई कर्मियों द्वारा नगर परिषद के पुराने ऑफिस से मशाल जुलूस निकाला गया, जो शहर के कारगिल चौक तक ले जाया गया. मशाल जुलूस में सफाई कर्मियों ने सेवा को स्थायी करने सहित कई मांगो को प्रमुखता से रखा है. जिलाध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर ने बताया कि 23 से 27 जुलाई तक सफाई कर्मी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे तथा मशाल जुलूस निकालेंगे. इसमें सफाई कर्मी जिसमें दीपक, सत्यनारायण, अशोक, पिंकू, सुनील, गुड्डू, बंटी, सूरज, रोहित, मिथुन, मुन्नी, पुतुल, प्रेमा, शारदा, गणेश सहित कई सफाई कर्मी थे. बताया कि सफाई कर्मी पूरे राज्य में नियमित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं. बताया कि यह कार्यक्रम 27 जुलाई तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है