गोड्डा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्राधिकार के अध्यक्ष पीडीजे राजेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में तथा प्राधिकरण के सचिव डॉ प्रदीप कुमार संचालन में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न सुलहनीय मामलों से संबंधित 25 वादों का निबटारा कर 43,31,808 रुपये का समझौता किया गया. निष्पादित मामले में क्रिमिनल कंपाउंडेबल से संबंधित 15 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं बिजली विवाद से संबंधित 08 मामले का निबटारा कर 82,000 रुपये की वसली करायी गयी. एमएसीटी के एक मामले का निष्पादन कर 42,49,808 रुपये का समझौता हुआ. मेट्रीमोनियल के एक मामले का निष्पादन किया गया. अपर जिला जज प्रथम जनार्दन सिंह के न्यायालय ने दावा कर्ता के बीच चेक का वितरण किया. इश्योरेंस कंपनी द्वारा बबीता देवी को 6,09,256 रुपये का चेक, मुन्नी देवी के नाम 4,49,952 रुपये का चेक, अभिषेक कुमार व श्वांति कुमारी के नाम 3,70,300 रुपये का चेक वितरण किया गया. वहीं मोनिका कुमारी को 500,000 रुपये का चेक एवं शालीग्राम एवं शकुमी देवी को संयुक्त रूप से पांच लाख रुपये का चेक दिया गया. चेक वितरण के मौके पर प्राधिकरण के सचिव डाॅ प्रदीप कुमार, अधिवक्ता ओम प्रकाश कापरी आदि उपस्थित थे. लोक अदालत में मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर सात न्यायिक बेंच का गठन किया गया था. पहले बेंच पर पारिवारिक वाद, मेट्रिमोनियल एवं सीआरपीसी 125 के तहत मामले की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय ने किया. दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यु वाद, लेबर वाद व अन्य ट्रिव्यूनल के वादों की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश जनार्दन सिंह एवं डिप्टी एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह ने किया. तीसरे न्यायिक बेंच पर बिजली से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रीचा श्रीवास्तव एवं डिप्टी एलएडीसी अजीत कुमार कर रहे थे. चौथे न्यायिक बेंच पर सीजेएम कोर्ट, नरेंद्र कुमार सबजज चतुर्थ एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्तिनाथ भगत के कोर्ट से संबंधित वादों की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार ने किया. पांचवें न्यायिक बेंच पर सबजज प्रथम एवं सबजज तृतीय के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई सबजज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा व एलएडीसी अंजन कुमार घोष कर रहे थे. छठे न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण एवं खालिद रशीद अली अहमद के कोर्ट के मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अली अहमद एवं एलएडीसी राहुल कुमार कर रहे थे. सप्तम न्यायिक बेंच पर सबजज पंचम, एसडीजेएम एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सतीश कुमार मुंडा के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. इसकी सुनवाई एसडीजेएम अनुप्रिया सांगा एवं एलएडीसी लीली कुमारी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है