पथ निर्माण विभाग के दुमका प्रमंडल की ओर से जिले की तीन सड़कों के लिए जीर्णोद्धार का टेंडर निकाला गया है. अल्पकालीन प्रोक्योरमेंट सूचना के तहत निकाले गये टेंडर का श्रेय सांसद डॉ निशिकांत दुबे को जाता है. खासकर पथ निर्माण विभाग की ओर से गोड्डा सदर प्रखंड के खटनई से एनएच 333 ए होकर पोड़ैयाहाट के डांड़े गांव तक के पीडब्लूडी पथ को जोड़ेगी. वहीं ठाकुरगंगटी के भगैया बाइपास की सड़क के साथ-साथ महागामा के गोपीचक से लेकर हनवारा की सड़क शामिल है.
15 किमी की सड़क का काम 60 दिनों में करना है पूरा
गोड्डा, महागामा व ठाकुरगंगटी प्रखंड की उक्त सड़क की लंबाई कुल 15 किमी है. सड़क का काम 60 दिनों में पूरा कर लेना है. पथ निर्माण विभाग की ओर से कार्य की निविदा आठ अगस्त को जारी की गयी है, जो 20 अगस्त तक डाला गया. निविदा 21 अगस्त को खोला गया है.
लोस चुनाव के दौरान सांसद ने किया था वादा सांसद डॉ दुबे ने लोकसभा चुनाव के दौरान खासकर सदर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की मांग पर आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद खटनई सड़क से लेकर डांड़े तक हरहाल में बनकर तैयार हो जायेगा. सांसद ने उक्त सड़क को मात्र दो माह के दौरान ना केवल मरम्मति कार्य कराने की पहल की गयी, बल्कि आरइओ वाले सड़क को पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित कराया है. उक्त सड़क के बन जाने से गोड्डा-भागलपुर मुख्यमार्ग एनएच 333ए के खटनई से लेकर करीब एक दर्जन गांव होते हुए पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांड़े गांव तक जायेगी. यह मार्ग गोड्डा व पोड़ैयाहाट को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों में एक होगी.सड़क को लेकर ग्रामीण सह भाजपा नेता ने बधाई
सड़क निर्माण का टेंडर निकाले जाने पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह ग्रामीण पवन कुमार झा, शेखर मंडल, पीयूष मंडल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ दुबे को बधाई दी है. कहा कि केवल डॉ दुबेही हैं, जिन्होंने अपने वादे को कहने के साथ पूरा करने का काम करते आये हैं.‘सड़क बन जाने से तीनों ही प्रखंड के लोगों को फायदा होगा. मैने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था. चुनाव जीतने के बाद हर वैसे काम को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का काम कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य केवल क्षेत्र का विकास है. हम लगातार काम करते रहेंगे. जनता की जय हो.- डाॅ निशिकांत दुबे, सांसद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है