महागामा थाना पुलिस ने अल्टो कार से अवैध शराब बिहार ले जा रहे चार व्यक्तियों को 83 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अल्टो कार में अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ महागामा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा सूचना के आलोक में केंचुआ चौक पर अल्टो वाहन की जांच की गयी, जिसमें अवैध शराब बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान विभिन्न ब्रॉन्ड के कुल 83 बोतल शराब सहित दो मोबाइल फोन व अल्टो कार को जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपी भागलपुर जिला अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के छोटी नाकी निवासी राकेश कुमार, बेगूसराय (बिहार) के नयागांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर पुनर्वास गांव के प्रिंस कुमार, बलराम कुमार, बेगूसराय (बिहार) के थाना मुफस्सिल लाखों अंतर्गत धबौली वार्ड नंबर 13 के रामकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि महागामा थाना क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई थी. एसपी द्वारा ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण लगाने तथा चोरी किये गये मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में वाहन जांच की जा रही थी. वाहन जांच के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ बसंतराय थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी शम्स राजा उर्फ शमशेर अंसारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि बाइक के साथ गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं उसके निशानदेही पर बसंतराय थाना क्षेत्र के जगतपुर से दो चोरी का मोटरसाइकिल, चार चेचिस, दो इंजन एवं अन्य मोटरसाइकिल पार्ट्स की बरामदगी की गयी है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार झा, मनोज कुमार, मनोज कुमार पाल एवं महागामा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
चोरी की बाइक को शराब व कोयला के कारोबार में खपाने का नया कारोबार :
जिले में जहां भी बाइक की चोरी हो रही है. सभी बाइकों को या तो शराब या फिर कोयले के कारोबार में खपाया जाता है. हाल के दिनों में महागामा में पकड़े गये बाइक से शराब की खेप बरामद की गयी है. चोरी के बाइक को खपाने में महागामा थाना में बड़ा गिरोह सक्रिय है. आज से दो तीन साल पहले महागामा के मोहनपुर चौक पर भारी संख्या में चोरी की बाइक का स्क्रैप पुलिस ने बरामद किया था. जब्त स्क्रैप तकरीबन एक ट्रक था, जिसको महागामा पुलिस ने एक गैराज से बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने गैराज संचालक को जेल भेजा था. लेकिन पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इतनी संख्या में बाइक का स्क्रैप संचालक कहां से लाया था. जबकि जानकारी के अनुसार चोरी की बाइक को गैराज संचालक ही खपाता था. बाइक के पूरे पार्ट्स को खोलकर बेचा जाता था. गोड्डा में भी कई बाइक चोरी की घटना हुई है, जिसमें या तो शराब के अवैध कारोबार में प्रयोग किया जाता है या फिर कोयले के कारोबार में. गोड्डा के शिवपुर मुहल्ला में पिछले साल एक पिकअप वाहन की चोरी हुई थी. वाहन चोर द्वारा पिकअप को बिहार के छपरा से बरामद किया गया था. वाहन पर शराब लदा था. छपरा की पुलिस ने वाहन को जब्त किया था. इसमें गोड्डा का एक आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है