बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक मांजर अखाड़ा समिति द्वारा बुधवार को बैठक का आयोजन कर मुहर्रम के मौके पर एक दिवसीय अंतर राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा समिति के साथ-साथ मांजर पचुआकित्ता के ग्रामीणों ने भाग लिया. विदित हो कि मुहर्रम के शुभ अवसर पर एक दिवसीय अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता विराट दंगल कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है. समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 जुलाई को विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित होगा. इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा कर्नाटक मध्य प्रदेश के नामचीन पहलवान हिस्सा लेंगे. उनके द्वारा मिट्टी से जुड़े खेल में जोर आजमाइश कर अपनी खास कला को प्रदर्शित करेंगे. बताते चलें कि ऐतिहासिक अखाड़ा मंजर बुजुर्ग में कई दशकों से विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित होता आ रहा है. बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद आलमगीर आलम, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद अययाज, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद अख्तर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है