100 मिनट के अंदर स्थल पर पहुंच जायेगी उड़नस्ता टीम, करेगी जांच संवाददाता, गोड्डा विधानसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर ने सुविधा, सी -विजिल ऐप की जानकारी पदाधिकारियों को दी.डीसी ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली, वाहन, राजनीतिक दलों के अस्थायी कार्यालय, माइक, हेलिकॉप्टर तथा हेलीपैड से संबंधित अनुमति प्राप्त करने के लिए सुविधा एप विकसित किया गया है. चुनाव आयोग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधा ऐप विकसित किया है. समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल, एप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी. संबंधित अधिकारियों की ओर से ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किया जायेगा. सुविधा ऐप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड किया जा सकता है. नामांकन की तिथि से मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक दी जायेगी. डीसी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों की शिकायत सी-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज की जा सकेगी. इसे गूगल-प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति ऐप की मदद से आदर्श आचार संहिता की अवहेलना करने वालों की शिकायत कर सकते हैं. शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है. आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम को शिकायत स्थल पर भेजा जायेगा. शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है. रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जायेगा. जिले में सी- विजील ऐप के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं को समय सीमा के भीतर निष्पादित करने को कहा गया. एनकोर प्रविष्टि के संबंध में बताया गया कि उम्मीदवारों ऑनलाइन दाखिल किया गयाहै. नामांकन की जांच करने की अनुमति प्रदान करता है. नामांकन के सत्यापन के बाद स्थिति को स्वीकृत, अस्वीकृत या वापस लिया गया के रूप में चिह्नित किया जाता है, रिटर्निंग अधिकारी को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करने व सिंबाल बांटने में मदद मिलेगी. मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, डीएसपी जेपीएन चौधरी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सी डीपीआरओ कंचन कुमारी भुदोलिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है