बोआरीजोर. प्रखंड सभागार भवन में विधायक लोबिन हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इस दौरान विधायक से प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं को समीक्षा करते हुए कहा कि प्रखंड अत्यंत सुदूर प्रखंड है. आदिवासी बहुल प्रखंड है. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मी को निर्देश देते कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी जले ट्रांसफाॅर्मर हैं, उसे जल्द बदलकर दुरुस्त करें. क्षेत्र की जनता को अच्छी तरह से बिजली मिलनी चाहिए. उन्होंने पीने के पानी को लेकर चिंता व्यक्त करते कहा कि जितने भी खराब चापानल खराब हैं, उसे दुरुस्त करें. कहा कि जिस जगह पर चापानल की जरूरत है, उसकी सूची बनायें. मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ धरातल पर कार्य होना चाहिए. उन्होंने प्रखंड में चल रही योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. मीनू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन दें . शिक्षक समय पर स्कूल आयें व बंद करें. आंगनबाड़ी केंद्र भी सुचारू रूप से चलाये जाने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र के किसानों का निबंधन करें. ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके. 15 वित्त आयोग योजना के तहत मूलभूत योजना चयन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जनता की सेवा के लिए है. इसलिए सभी लोग जनता की कार्य करने में लापरवाही नहीं बरते. मौके पर प्रमुख जसीनता हेंब्रम, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है