अंजुमन उर्दू तरक्की के तत्वावधान में शनिवार को फरोग-ए-उर्दू कॉन्फ्रेंस का आयोजन न्यू मार्केट स्थित मजीदिया मुसाफिर खाना गोड्डा में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कृषि, पशुपालन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन समिति के सदस्यों ने् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत बुके, फूल एवं शॉल से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उर्दू की तरक्की के लिए सरकार काम कर रही है और जो भी सरकार के स्तर से इस क्षेत्र में काम किया जाना है, उस मामले में वे अंजुमन तरक्की उर्दू के साथ हैं. उर्दू के विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगीं. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंजुमन तरक्की उर्दू के प्रदेश अध्यक्ष एम जेड खान, कॉमरेड एहतशाम अहमद, प्रोफेसर अब्दुल कैयूम अंसारी, महागामा प्रमुख अफसाना बनो, कलीमुल्लाह परवाना ने अपनी बातों को रखा. सम्मेलन के दूसरे दौर में अंजुमन तरक्की उर्दू के जिला समिति का गठन किया गया, जिसमें कई लोगों को जगह प्रदान की गयी. जिला अध्यक्ष मोजाहिदुल इस्लाम की मौजूदगी में मंच संचालन सुलेमान जहांगीर आजाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है