15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ व एसडीपीओ ने किया ऊर्जानगर दुर्गा पूजा पंडाल व स्टेडियम का निरीक्षण

रावण वध के दिन बाइक और फोर व्हीलर के लिए अनुमंडल फील्ड व हेलीपैड मैदान पर बनेगा पार्किंग

एसडीओ आलोक वरण केसरी व एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने ऊर्जानगर दुर्गा पूजा पंडाल व स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ऊर्जानगर मंदिर, मेला मैदान, राजेंद्र स्टेडियम का निरीक्षण कर मूर्ति विसर्जन वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया गया. एसडीओ ने बताया कि मेला के प्रत्येक दुकान में अग्निशमन सिलेंडर रखने का निर्देश दिया गया है. मेला मैदान के अंदर कोई भी मोटरसाइकिल या गाड़ी लेकर नहीं जायें. इसको लेकर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. एसडीओ ने पूजा कमेटी के सभी सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करने और राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन के दौरान स्टेडियम के बाहर अग्निशमन वाहन की गाड़ी खड़ी रहेगी, ताकि कोई अनहोनी को रोका जा सके. रावण दहन देखने आने वाले लोगों की सुविधा को लेकर स्टेडियम में बैरिकेडिंग लगाने, मेडिकल टीम की मौजूदगी रहेगी. वहीं पूजा समिति के सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि राजेंद्र स्टेडियम में वीआइपी गेट व वीआइपी के लिए अलग से बैरिकेडिंग की जायेगी. स्टेडियम में टूटे हुए नाला का पटिया भी बनवाया जाएगा, ताकि दर्शकों को कोई दिक्कत नहीं होगी. एसडीपीओ ने कहा कि विजयादशमी रावण वध के दिन बाइक और फोर व्हीलर के लिए अनुमंडल फील्ड व हेलीपैड मैदान पर पार्किंग बनाया जाएगा, जिससे कि मुख्य सड़क पर जाम नहीं लगेगा. निरीक्षण के दौरान सीओ खगेन महतो, इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें