24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के सामानों के रखरखाव को लेकर विभाग ने जमीन के लिए भू-अर्जन विभाग को लिखा पत्र

ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर के संचालन से परेशानी हुई खत्म

गोड्डा बिजली विभाग में सामानों के रखरखाव को लेकर जिला स्तर पर एमआरटी सेंटर व स्टोर सेंटर खोले जाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिखकर उक्त आशय से अवगत कराया गया है. मालूम हो कि जिले में एमआरटी सेंटर व सेंटर स्टोर का अभाव है. इसके कारण गोड्डा के लिए आपूर्ति किये गये सामानों को देवघर स्टोर में ही रखा जाता है. इससे विभाग को परेशान होना पड़ता है. पोल व तार आदि की खेप देवघर में ही रूक जाती है. वहां से लाने में विभाग को पसीना बहाना पड़ता है. वहीं एमआरटी सेंटर खुलने से भी विभाग की कई तकनीकी खामियां दूर की जा सकेगी. इसलिए कार्यपालक अभियंता द्वारा इस बाबत पत्र लिखकर सेंटर खोले जाने के लिए एक एकत्र जमीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है, ताकि सामानों को यहीं स्टोर किया जा सके. इससे जिले में बिजली विभाग से जुड़े कई समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा. मालूम हो कि बिजली विभाग में ही ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर खुलने से पहले ही कई परेशानियां समाप्त हो गयी है. पहले देवघर से ट्रांसफॉर्मर मंगाया जाता था. अब जब से यहां ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर को खोला गया है. तभी से परेशानी समाप्त हो गयी है. महीने में कई स्थानों के ट्रांसफॉर्मर को बदला जाता है. इससे जिलेवासियों को राहत मिली है. इसलिए अगर यहां स्टोर के लिए जिला भू-अर्जन विभाग जमीन उपलब्ध करा देता है, तो और भी बिजली, तार पोल आदि की परेशानियां समाप्त हो जाएगी. समय पर सब कुछ मिल जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें