गोड्डा सदर प्रखंड के बेलारी गांव में धान क्रय केंद्र खोला गया है. धान क्रय केंद्र का उदघाटन पंचायत के पंसस महेंद्र दास द्वारा फीता काटकर किया गया. मालूम हो कि क्रय केंद्र का उदघाटन श्रम मंत्री संजय यादव द्वारा किया जाना था. लेकिन देर होने पर पंचायत के पंसस के हाथों क्रय केंद्र का उदघाटन कराया गया. इस दौरान क्रय केंद्र के संचालक सनोज कुमार मंडल द्वारा सेवानिवृत शिक्षक जयकांत यादव को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. उदघाटन के अवसर पर भतडीहा पंचायत के वार्ड सदस्य लोचन दास, बाबू साह, प्रदीप दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है