15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर खराब होने से एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति ठप

-लगभग 500 घरों में लोगों को हो रही परेशानी,जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग

Sक सप्ताह से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर कैथपुरा पंचायत अंतर्गत पचुआ कित्ता गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने शनिवार को खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की है. पीड़ित गांव वासियों ने कहा कि सप्ताह भर से अधिक समय बीत गया है, परंतु बार-बार मांग करने के बावजूद महागामा विद्युत विभाग द्वारा खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं जा रहा है. कहा कि झारखंड सरकार दावा करती है कि 24 घंटे के अंदर आपका खराब ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाएगा. परंतु कई दिन बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मौजूदा समय में ट्रांसफॉर्मर जले हुए है. ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी नियमित रूप से बिजली बिल जमा करते हैं. बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विच्छेदन कर दिया जाता है. अगर कोई चोरी से टांका फंसाकर विद्युत उपभोग करते हुए पकड़े जाते तो पुलिस या कार्रवाई कर जेल भेजा जाता है. सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि बिना बिजली के जीना मुहाल हो रखा है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह बाधित है. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा रुपये की मांग की जा रही है. ऐसे में अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में आंदोलन शुरू कर रोड जाम करना पड़ेगा. मौके पर मौजूद ग्रामीण मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद मंजूर, नसिम अख्तर, मोहम्मद परवेज मुल्लाह, मुकेश साह, शुक्र साह, अनिल शाह, मोहम्मद जियाउल आदि ने विभागीय अधिकारियों से जनहित में जल्द जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें