महागामा प्रखंड क्षेत्र के बकनपुर मोहानी गांव में बाबा गणिनाथ एवं माता सती जी का तृतीय वार्षिक एक दिवसीय पूजन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धापूर्वक कुल देवता की पूजा अर्चना किया. इस दौरान सुंदरी पूजन, गणिनाथ पूजन एवं आरती में पूर्व विधायक अशोक कुमार ने शामिल होकर मंदिर में माथा टेका. इस संबंध में आयोजक गणिनाथ हवाई सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.रामलाल साह ने बताया कि 3 वर्षों से बकनपुर के बाबा गणिनाथ मंदिर में जन्मोत्सव व पूजन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी सुबह पूजा अर्चना व विशाल भंडारा के बाद शाम में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एक से बढ़कर एक भक्ति गीत भजन प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बाबा गणिनाथ के जयकारे से मंदिर सहित आसपास का वातावरण गूंज उठा. पूजन समारोह में मौजूद कमेटी के सचिव सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद साह, युवा अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता, अभय कुमार गुप्ता,गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों को परिवार समाज में सुख शांति के लिए अपने कुल देवता की आराधना अनिवार्य रूप से करनी चाहिए. इससे सामाजिक एकजुटता में मजबूती आती है, मौके पर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं समाज को शिक्षित कर सहयोग करने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है