चौथी सोमवारी को बाबा रत्नेश्वधाम में जल चढ़ाने गयी दो महिलाओं के गले से उचक्कों द्वारा चेन की छिनतई कर ली गयी है. जिन महिलाओं छिनतई की गयी है, उसमें एक गंगटा काली मंदिर मुहल्ले की संगीता देवी व दूसरी लोहियानगर मुहल्ले की अंजु देवी है. दोनों के गले से तकरीबन 1-1 तोले के चेन की छिनतई की गयी है. यह घटना सोमवार की सुबह हुई है. जिस समय घटना हुई है, उस समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. मंदिर के गर्भगृह में भी भारी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थीं, जिसका फायदा उचक्कों ने उठाया हैं. पूजा करने के बाद बाहर आयी महिलाओं ने रोते हुए चेन गुम होने की शिकायत की. ऐसा नहीं था कि मंदिर परिसर में सुरक्षार्थ पुलिस को नहीं लगाया गया था. नगर थाना की ओर से महिला आइआरबी की जवान को मंदिर परिसर के अंदर लगाया गया था. लेकिन महिला पुलिस की जवान सुरक्षा के बजाय मोबाइल आदि कार्यों में व्यस्त दिखीं, जिससे छिनतई की घटना हुई. लोगों ने आरोप लगाया है कि भीड़भाड़ को देखकर भी पुलिस सुस्त रही. वहीं चोरी की सूचना वायरल होने पर नगर थाना की पुलिस रेस हो गयी. बाद में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी भी पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच की. मंदिर पहुंचने के बाद कम संख्या में लगाये गये पुलिस कर्मी के जवानों की मौजूदगी देखकर नाराज भी हुए. पुलिस की कड़ाई से ड्यूटी किये जाने को कहा. इधर मिली जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण किसी प्रकार का वीडियो फुटेज नहीं मिल सका. इतने बड़े मंदिर में सीसीटीवी आदि नहीं होना भी गंभीर लापरवाही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है