रांची से गोड्डा नेटबॉल बॉयज व गर्ल्स टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गयी है. 25 से 28 दिसंबर तक होने वाले 68वीं एसजीएफआइ अंडर 14 एवं अंडर 19 बालक-बालिका नेटबॉल प्रतियोगिता में टीम हिस्सा लेगी. खिलाड़ी रांची से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये. इससे पूर्व टीम गोड्डा से रांची के लिए निकली थी. छत्तीसगढ़ के कोरबा में आयोजित खेल प्रतियोगिता को लेकर टीम पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त है. खिलाड़ियों के साथ नेटबॉल सचिव गुंजन झा, शिक्षक अनंत कुमार यादव क्रमश: कोच एवं मैनेजर की भूमिका में है. खिलाड़ियों को राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अंजर अहमद, शक्ति कुमार ने 14 वर्ष की कम आयु वर्ग के बालिका में अन्वी आनंद, नंदिनी कुमारी, निधि कुमारी, स्वीटी कुमारी, मेहर कुमारी, चंचल कुमारी, राखी कुमारी व बालक वर्ग में मयंक राज, प्रियांशु राज, आंद्रेस टुडू, सौरभ कुमार, राजकुमार के साथ 19 बालिका वर्ग में सपना कुमारी व बालक वर्ग में शाहिद अंसारी, धनराज साह, मोहम्मद कामरान अंसारी को बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है