दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस द्वारा नये पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल अभियान चलाया गया. मॉक ड्रिल अभियान में जिले के कई पुलिस कर्मी थे. सबों ने पूजा के दौरान संभावित उपद्रव आदि को लेकर तैयारी की. आंसू गैस के गोले भी हवा में दागे गये. साथ ही पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों को भी उपद्रव की स्थिति में आवश्यक अभ्यास कराया गया. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया और मॉक ड्रिल कर कई जानकारियां उपलब्ध करायी. मालूम हो कि पुलिस विसर्जन आदि से पहले किसी प्रकार की परेशानी से पहले मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारी दिखाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है