पथरगामा थाना क्षेत्र के लकड़जोरी गांव में मंगलवार को एक घर से पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाला स्प्रिट बरामदगी के मामले में पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में दो नामजद के अलावा अज्ञात के ऊपर कांड संख्या 135/24 के तहत सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. हालांकि इस कांड में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. मालूम हो कि पथरगामा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है. आये दिन लगातार अंग्रेजी शराब की खेप व शराब तैयार करने वाला स्प्रिट पकड़ा जा रहा है. इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़जोरी गांव में एक घर से पथरगामा पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त होनेवाले स्प्रिट को बरामद किया है. वहीं तीन दिन पूर्व भी चिलकारा गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर स्प्रिट से भरा कुल 31 जार बरामद किया था. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 131/24 में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है