15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

तीन विधानसभा में चुनाव को लेकर 19 नवंबर को रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

राज्य में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर जिले के तीन विधानसभा में चुनाव की तैयारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. डीसी जिशान कमर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया का निरीक्षण किया . इस भवन को विधान सभा चुनाव के मतगणना व अन्य कार्य के लिये स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित किया गया है. डीसी ने अपने निरीक्षण के क्रम में बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान है. मतदान दल रवानगी की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. पदधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि तीन विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, इवीएम और तैयार मतदान सामग्री की जांच की गयी है. उन्हें नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था और वाहन पड़ाव का भी अवलोकन किया. डीसी ने डिस्पैच कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को कहा कि मतदान कर्मियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण, मतदान सामग्रियों तथा इवीएम मशीन उपलब्ध करायी जाये. मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार के मतदान सामग्री वितरण के हेतु काउंटर बनाया गया है. सभी काउंटर पर पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएंगे. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

मतगणना के दिन मीडिया कर्मियों के बैठने व इंटरनेट की भी सुविधा :

निरीक्षण के क्रम में मतगणना के दिन मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. साथ ही साथ उनके द्वारा जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से 20 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील किया. मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता टुडू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा आलोक वरण केसरी, रितेश जयसवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें