प्रभात खबर की ओर से इस वर्ष 2024 की विभिन्न परीक्षाओं में सफल हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान के तहत सम्मानित किया जाएगा. सोमवार 15 जुलाई को ऊर्जानगर के स्टाफ क्लब में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए लिस्ट का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें जैक, सीबीएसइ, आइएससी के 10वीं एवं 12वीं में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. मालूम हो कि जिला मुख्यालय में 17 वर्षों से प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, मगर इस बार महागामा अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल (ऊर्जा नगर), जवाहर नवोदय विद्यालय (ललमटिया), संत माइकल स्कूल (मोहनपुर), संत थॉमस स्कूल (गोविंदपुर), प्लस टू विद्यालय (महागामा), नया नगर उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज (महागामा), मिल्लत कॉलेज परसा, एसआरटी कॉलेज धमड़ी, भतखोरिया कॉलेज (ठाकुरगंगटी) के अलावा महागामा अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी प्लस टू व उच्च विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
डीएवी स्कूल ऊर्जानगर से मैट्रिक में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं की सूची :
अभिनीत झा, चंद्रशेखर कुमार, क्षितिज जायसवाल, देवाशीष कुमार, फरहत जहां, हया आदिल, ईशा कुमारी, माही कुमारी, मानस कुमार ओझा, आसिफ अख्तर, शिवानी कुमारी, अदिति रंजन, बिट्टू राज, निलेश मुर्मू, साइमा तबस्सुम, शीतल भारती, वैभवी, रोहित कुमार, स्नेहांजलि, कृष आर्यन, साहिल रजा, अभिनव आनंद, आयुष केरकेट्टा, आयुष राज, आयुष रंजन, दीपांजलि प्रिया, जयंत सुमन, राजन कुमार भगत, रानी कुमारी, प्रीति कुमारी, शिवांशु राज, उज्जवल कुमार.एसडीएन एकेडमी महागामा मैट्रिक :
आकांक्षा कुमारी, गौरी कुमारी, छोटू कुमार पासवान, आकाश कुमार, एहतशामूल हक, आसिफ अली, नेहा कुमारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सागर कुमार शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है