23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में 1 घंटे से फंसे राहुल गांधी, नहीं मिल रही है उड़ान भरने की इजाजत

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर बीते एक घंटे से गोड्डा में रूका हुआ है. एटीसी ने उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी है.

गोड्डा : झारखंड के गोड्डा से बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि गोड्डा में चुनाव प्रचार के लिए आए राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर बीते एक घंटे से रूका हुआ है. एटीसी की तरफ से उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है. जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बवाल मचा दिया है. बता दें कि राहुल गांधी शुक्रवार को महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आए थे.

दीपिका पांडेय सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी को इसके बाद बोकारो के बेरमो में चुनाव प्रचार के लिए जाना है. गोड्डा में उनके हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं. महगामा की जनता देख रही है. सभी लोग उन्हें सुनने के लिए यहां एकत्रित हुए थे, नहीं तो अभी तक मैदान खाली हो गया होता. यहां की जनता जवाब देगी.

Also Read: Jamtara Vidhan Sabha: दिग्गजों ने जामताड़ा से आजमाई है किस्मत, सीता सोरेन के कारण रोचक हुआ मुकाबला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मचाया बवाल

राहुल गांधी को रोके जाने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी बवाल मचा दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विपक्ष के साथ ये अन्याय हो रहा है. वहीं, एक पार्टी कार्यकर्ता ने इस मामले पर कहा कि ये घटना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जो गतिविधियां चल रही है उन्हें सुचारू रूप से संचालित होने देना चाहिए. बता दें कि तकनीकी कारणों का उन्हें रोक दिया गया है. जिसके कारण कांग्रेस के लोग काफी आक्रोशित हैं और वे मैदान में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: पहला चुनाव बुरी तरह हार गये थे बिनोद बिहारी महतो, फिर ऐसे की वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें