गोड्डा. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में पोडैयाहाट- हंसडीहा मार्ग में सकरी के पास अज्ञात बस के धक्के से मवेशी घायल हो गया. घटना के विरोध में शनिवार के तकरीबन तीन बजे गुस्साये लोगों ने हंसडीहा-पोड़ैयाहाट मार्ग पर सकरी के पास जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक वाहनों की कतार लग गयी. गाय को किसी अज्ञात बस के द्वारा धक्का दे दिया गया था. इसके बाद वह सडक पर ही पड़ी रह गयी. पशुपालक समेत स्थानीय लोगों ने मुआवजे व इलाज कराने की मांग को लेकर जाम कर दिया. जाम के कारण वाहन चालक व यात्री तकरीबन आधे घंटे तक जाम से परेशान रहे. बताया जाता है कि चोट लगने के बाद गाय की हालत खराब हो गयी थी. जाम रहने की सूचना पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पहले जाम को हटाया गया. पशुपालक को समझाया गया. इलाज का आश्वासन दिया गया. यहां तक कि थाना प्रभारी के कहने पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया. मवेशी का उपचार कराया गया. देर शाम तक मवेशी की हालत में सुधार नहीं हो पाया था. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को समझाया गया है. बस की पहचान नहीं हो सकी है. पशुपालक के आवेदन देने पर केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है