अनुमंडल कार्यालय महागामा में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान एसडीओ ने 27 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ चर्चा करते हुए बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची में अपना तथा परिवार के सदस्यों एवं आम जनों के नाम की जांच कर लें. अगर यदि मतदाता सूची में नाम छूट गया है, तो बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा मतदान केंद्र की दूरी अधिक रहने पर अपने नजदीकी बूथों पर नाम दर्ज करने के लिए भी सूचना दे सकते हैं. इस दौरान बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष हारून रशीद, झामुमो के मोहम्मद आजाद अंसारी, भाजपा के अशोक यादव, माकपा के अशोक साह, कांग्रेस से विपिन बिहारी सिंह सीपीएम से सुरेश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है