मेहरमा. मेहरमा बायपास स्थित हिमालयन एकेडमी का महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी की मौजूदगी में पांच वर्ष से लगे सील को कोर्ट के आदेश पर खोला गया. इससे अभिभावकों के बीच हर्ष का माहौल है. बता दें कि वर्ष 2019 में एक मामले को लेकर हिमालयन एकेडमी के संचालक व शिक्षिका पर मामला दर्ज होने को लेकर सील कर दिया गया था. स्कूल के संचालक व शिक्षिका को हाइकोर्ट से बरी करते हुए गोड्डा डीसी को स्कूल खोलने का निर्देश मिला था. सोमवार को महगामा एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, मेहरमा बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार, मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी की देखरेख में स्कूल के सील को खोला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है