उन्नति का पहिया कार्यक्रम के अंतर्गत महागामा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह व डीसी जीशान कमर ने प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत 200 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई व शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा. कहा कि महागामा प्रखंड में 8,665 बच्चों को साइकिल दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस उद्देश्य से साइकिल वितरण किया गया है. डीसी जीशान कमर ने कहा कि पढेगा झारखंड, बढ़ेगा झारखंड के तहत स्कूल आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराया जा रहा है. पूरे जिले में लगभग 22 हजार साइकिल वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, मनोज बालहंस, आलोक कुमार सहित सभी प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है