कुमरडीहा गांव में चोरी की घटना का उद्भेदन प्रतिनिधि महागामा बलवड्डा थाना क्षेत्र के कुमरडीहा गांव में एक घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों युवक मिथुन कुमार तांती 22 वर्ष और विनोद कुमार तांती 22 वर्ष को पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ चंद्र शेखर आजाद ने बताया कि, एक जनवरी को हुई चोरी की घटना को लेकर सात जनवरी को बलबड्डा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ महागामा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा साक्ष्य जुटाते हुए 10 जनवरी को मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव में छापेमारी की गयी और घर से चोरी हुई सोने की अंगूठी, झुमका, मनटीका, बाली, कान का टॉप, नथुनी के अलावा चांदी का पायल, पोला, चैन लॉकेट,बाला, मठिया, चांदी का टुकड़ा बड़ा तीन पीस तथा छोटा दो पीस बरामद किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, बलबड़डा थाना प्रभारी अमित कुमार मार्की,पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार ,सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ओझा सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है