साइकिल प्रोत्साहन योजना के तहत मंगलवार को पथरगामा में साइकिल का वितरण किया गया. प्रखंड विकास कार्यालय सह अंचल कार्यालय पथरगामा परिसर में गोड्डा विधायक अमित मंडल के हाथों छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण कराया गया. साइकिल वितरण के दौरान विधायक अमित मंडल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी. छात्राओं को समय पर स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना होगा. बल्कि वे स्वयं अपनी साइकिल से विद्यालय आवाजाही कर सकेंगी. इधर छात्राओं के बीच साइकल वितरण से खुशी देखी गयी. साइकिल वितरण के संबंध में शिक्षा विभाग के प्रखंड बीपीओ मो कमालउद्दीन ने बताया कि प्रखंड के चार विद्यालय क्रमशः मध्य विद्यालय चौरा बालक, मध्य विद्यालय सियारडीह, मध्य विद्यालय घाट कुराबा, मध्य विद्यालय तुलसीकित्ता के कुल 132 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ अमल जी, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, अनुज झा समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है