मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलाराम भुस्का के छात्रों ने बुधवार को साइकिल देने के नाम पर शिक्षक द्वारा पांच सौ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में छात्रों ने बताया है कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को मुफ्त में साइकिल दिया गया. मगर स्कूल के शिक्षक के द्वारा प्रत्येक साइकिल पांच सौ रुपये लेने के बाद ही उसे साइकिल दिया जा रहा है. छात्रों के द्वारा आवेदन में इस तरह की अनेकों घटना के बारे में जिक्र किया है. छात्रों के द्वारा दिए आवेदन पर बीडीओ अभिनव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की और छात्र छात्राओं से पूछताछ किया. बीडीओ ने बताया कि स्कूल के बच्चों से पूछताछ किया गया है इसकी गंभीरता से जांच के लिए सीआरपी को दिया गया है. जांच के दौरान अगर मामला सत्य पाया गया तो शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है