स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को पथरगामा के डीएवी स्कूल में पीए-1, 2024 की परीक्षा में 1 से 5 रैंक के सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्कूल के निदेशक संतोष कुमार महतो की मौजूदगी में पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद के हाथों सफल बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया. इस क्रम में थाना प्रभारी ने बच्चों को हमेशा अनुशासन में रहकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक पठन पाठन करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि अनुशासन के साथ निष्ठा व ईमानदारी से सफलता निश्चित है. कहा कि स्कूल में सिखाया हुआ अनुशासन जीवन में आगे बहुत काम आता है .उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देने की बात कही. कहा कि पढ़ाई से जहां दिमाग तेज होता है वहीं खेल से शरीर स्वस्थ बना रहता है. थाना प्रभारी ने स्कूल में पठन पाठन की व्यवस्था को देख खुशी जाहिर की. मौके पर प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के साथ-साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं स्कूल के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है