महागामा के महुवारा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान महुआरा गोकुल धाम प्रांगण से 551 कन्याओं ने कलश लेकर कैचुआ चौक, महागामा बाजार, दुर्गा मंदिर परिसर होते हुए बसुवा चौक मुख्य सड़क होते हुए वापस कथा स्थल तक पहुंची. कलश यात्रा के दौरान बैंड-बाजे के साथ रथ पर सवार वृंदावन से आयी कथा वाचिका अनिता देवी (रक्षा जी) ने कलश यात्रा में भ्रमण किया. कलश यात्रा के दौरान देवी देवताओं का वेश धारण कर कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राधे के जय घोष से महागामा. महुवारा का माहौल भक्तिमय हो गया. सात सात दिनों तक चलने वाले भागवत कथा के पहले दिन शाम में कथा सुनने के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. इस अवसर पर आयोजक कमेटी के निर्मल केशरी, राजीव रंजन भगत, अरुण ठाकुर, मोहन केशरी, मनोज पोद्दार, शंकर, रॉकी जायसवाल सहित सैकड़ो श्रद्धालु कलश यात्रा में साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है