महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सोनाराम हांसदा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय कर्मी तथा नगर पंचायत कर्मियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया. इसके अलावा रेफरल अस्पताल में नपं सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान चलाया गया है. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. मौके पर बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत सफाई अभियान दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाना है. इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्य और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में प्रखंड कार्यालय पहुंचे लोगों को बताया गया एवं दूसरे को भी साफ सफाई को लेकर प्रेरित करने की बात कही गयी. उपस्थित लोगों को अपने घर का कचरा डस्टबिन में डालने एवं यत्र तत्र नहीं फेंकने की अपील की गयी. इस दौरान बीपीओ अमरेंद्र कुमार, अनिस अहमद सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है