अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में कैंटीन खोलने की मांग कॉलेज प्राचार्य से की है. नगर मंत्री ने इस बाबत प्राचार्य प्रो बसंत नारायण को एक आवेदन समर्पित किया है. दिये गये आवेदन में नगर मंत्री ने कहा है कि कॉलेज में कैंटीन खोलने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी. कैंटीन में नास्ता, चाय, फास्ट फूड के अलावा ऑनलाइन के साथ जिरोक्स का कार्य भी किया जा सकता है. नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने बताया कि बुधवार को पथरगामा कॉलेज पहुंचे गोड्डा विधायक अमित मंडल से भी उन्होंने मिलकर कैंटीन खोलने के लिए पहल कराये जाने की मांग की, जिसपर विधायक श्री मंडल ने कॉलेज में कैंटीन खुलवाने का आश्वाशन दिया. इधर डिग्री कॉलेज प्राचार्य ने भी कॉलेज में कैंटीन खोलने के ऊपर चर्चा की. बताया गया कि नये प्रशासनिक भवन के समीप खाली स्थान है, जहां कैंटीन खोला जा सकता है. उक्त स्थल पर फिलहाल जंगली पौधे व झाड़ियां पांव पसारे हुए है. इसकी साफ सफाई करा दी जाये, तो कैंटीन चालू किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है