23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार व्यक्ति को झाड़फूंक करने वाले ने तीन महिलाओं के साथ किया छेड़छाड़, मामला दर्ज

नशायुक्त मिठाई खिलाकर ओझा ने पीड़ित की सास के साथ दो बहुओं को किया अचेत

पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बीमार व्यक्ति को झाड़फूंक करने आये शख्स द्वारा घर की तीन महिलाओं के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी का नाम मो. कद्दुस बताया गया है, जो झिलवा पंचायत के शामपुर गांव का रहने वाला है. छेड़खानी किये जाने की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को देवदांड थाना में कांड अंकित कर आरोपी की गिरफ्तार के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार झाड़फूंक करने आये मो. कद्दुस ने एक साथ तीन महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. छेड़खानी की शिकार महिलाओं में पीड़ित व्यक्ति की सास व दो बहू शामिल है. महिलाओं ने दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप भी लगाया है. कहा गया है कि तीनों महिलाओं को नशायुक्त मिठाई खिलाकर बेहोशी की हालत में छेड़खानी की गयी है.

क्या है पूरा मामला :

देवदांड़ थाना क्षेत्र के एक आदिवासी गांव में पिछले सोमवार को गांव के एक व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने के कारण झाड़फूंक कराकर ठीक कराये जाने की सलाह पर परिवार द्वारा देवदांड़ थाना क्षेत्र के झिलवा पंचायत के शामपुर गांव के ओझा मो कुद्दुस को बुलाया गया. मो. कुद्दुस ने गांव पहुंच कर पीड़ित व्यक्ति के घर गया. इस दौरान अपने थैले से तीन मिठाई निकालकर घर की तीन महिलाओं में सास व दो बहुओं को यह कहकर खिलाया गया कि महिला के पति व दूसरी महिला के जेठ की तबीयत खराब होने के पीछे प्रेत की छाया है. तीनों महिला पर प्रेत अपना डोरा डाले है. इस कारण महिलाओं को झाड़फूंक कर ठीक करना पड़ेगा. मिठाई खाने के बाद तीनों महिलाओं सर चकराने लगा. इस दौरान अचेत अवस्था में तीनों के साथ बारी-बारी से छेड़खानी करने लगा. महिला को जब ठीक से होश आया, तो वह हंगामा करने लगी और मामले की जानकारी पति समेत अन्य परिजनों को दी.

महिला ने देवदांड़ थाना में दिया आवेदन, भाजपा जिलाध्यक्ष को दी सूचना :

घटना के दूसरे दिन मंगलवार को पीड़िता की ओर से देवदांड़ थाना में आवेदन देते हुए पूरी घटना की जानकारी दी गयी. मामले की जानकारी पीड़िता ने भाजपा के एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील टुडू को भी दी. इधर पुलिस द्वारा तहकीकात कर बुधवार को पीड़िता का बयान कलमबद्ध किया गया और मेडिकल जांच के लिए गोड्डा भेजा गया.

‘थाना में आवेदन आने के बाद मंगलवार को जांच की गयी. इसके बाद बुधवार को मौलवी मो कुद्दुस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. तीनों महिलाओं का मेडिकल टेस्ट के साथ फर्द बयान भी लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की है. आरोपी की तलाश जारी है.

-राेहित कुमार यादव, थाना प्रभारी देवदांड़B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें