गोड्डा सदर प्रखंड के पांडुबथान पंचायत में महिला समूहों के नाम पर अप्रुभ लोन की राशि गलत तरीके से निकासी की गयी है. मामला पुनसिया व धर्मूडीह गांव का है. महिला समूह के लाखों रुपये पंचायत अध्यक्ष व बैंक सखी द्वारा फर्जी तरीके से निकासी कर ली गयी है. इसको लेकर महिला समूह की महिला सदस्य ने बताया है कि खाते से महिला समूह की पंचायत अध्यक्ष व बैंक सखी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर कई महिलाओं के समूह के लाखों रुपये की निकासी कर ली गयी है. इसमें राधा महिला समूह से 6 लाख 8000, दुर्गा महिला समूह से 2 लाख 76 हजार, कृष्ण महिला समूह से 20000 हजार की निकासी कर ली गयी है. वहीं इसको लेकर थाना में भी मामला दर्ज नहीं लिये जाने की बातें कही जा रही है. महिलाओं ने इस मामले पर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही बैंक के अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराया है. हंगामे के बाद महिला समूह की महिलाओं ने इसकी शिकायत जिले के वरीय अधिकारियों से भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है