गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कझिया नदी के किनारे फेंके गये नवजात के शव को बरामद कर बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया. मालूम हो कि कझिया नदी के किनारे एक नवजात शिशु के शव को कपड़े में लपेट कर फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को बरामद किये जाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली से मिली जानकारी के अनुसार नवजात के शव के साथ कपड़े में प्रसूता का नाम आदि का पता चला है. प्रसूता मोतिया ओपी के बहुरिया गांव की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार प्रसूता शहर में किसी निजी नर्सिंग होम में डिलेवरी के लिए भर्ती करायी गयी थी. उसकी भी जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. पुलिस द्वारा इस मामले में नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल करेगी.
नवजात का शव फेंके जाने के मामले में पूर्व में भी की जा चुकी है कार्रवाई :
उल्लेखनीय है कि नगर थाना क्षेत्र में ही एक नवजात के शव को फेंके जाने के मामले में पुलिस द्वारा परिजनों पर कार्रवाई की गयी है और जेल भेजा गया है. हालांकि इस प्रकार के मामले में कमी आयी है. पहले शहर के मूलर्स टैंक, कझिया नदी, नहर चौक व जमनी पुल के पास कई बार नवजात के शव को फेंका गया था, जिसकी पहचान पुलिस द्वारा करने के बाद कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है