24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

बसंतराय के केवां में एक दिन पहले मुहर्रम का कुरमा मेला देखने को लेकर पति से हुआ था नवविवाहिता का विवाद

बसंतराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवां में गुरुवार की सुबह सात बजे घर के कमरे में नवविवाहिता का शव दुपट्टे के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. मृतका की पहचान गुलशन खातून (20 वर्ष) पति मोहम्मद मुनव्वर के रूप में हुई है. परिजनों ने जब शव देखा, तो कोहराम मच गया. घटना की खबर सुनकर आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. वहीं ग्रामीणों द्वारा नजदीकी थाना को सूचना दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोड्डा भेज दिया. सूचना पर मृतका के मायके वाले थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव से बदहवास हालत में पहुंचे. मृतका के पिता मुहम्मद शमशुल ने बताया कि गुलशन की शादी तकरीबन साल भर पहले केवां निवासी मनोव्वर से हुई थी. पिता ने आरोप लगाया कि जब वह ससुराल पहुंचे, तो बेटी के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले. बताया कि शादी के ठीक बाद से ही पति-पत्नी और सास के बीच विवाद चलता आ रहा था. बीती रात भी मुहर्रम के कुरमा मेला देखने को लेकर विवाद हुआ था. पति और सास मिलकर उसे घर से हमेशा बाहर निकालने के फिराक में रहता था. पति हमेशा मारपीट भी किया करता था. ससुराल पक्ष के लोगो ने बताया कि बहु हर दिन की तरह सुबह अपना कामकाज निपटा कर तकरीबन 7:00 बजे अपने कमरे में गयी. इसके बाद ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को सूचना दी गयी. दरवाजा खोला तो दुपट्टे को फंदा बनाकर छत से लटके अवस्था में शव मिला. मौत से पिता शमशुल, मां, भाई नसीम सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि फंदे से लटक रहे शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतका के पिता ने मौखिक रूप से हत्या का आरोप लगाया है. लिखित में आवेदन नहीं मिला है. तहरीर मिलने पर सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें