पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सह अंचल कार्यालय पथरगामा परिसर में कल्याण विभाग की ओर से सत्र 2024 – 25 में सरकारी विद्यालयों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया जाने वाला साइकिल धूल फांक रहा है. मालूम हो कि साइकिल का लाभ सरकारी विद्यालय के कक्षा आठ में पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच किया जाना है, जिसे अब तक पूर्ण रूपेण वितरित नहीं किया जा सका है. वितरण में विलंब होने की वजह से रखे गये साइकिल के कलपुर्जे खराब हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2024-25 में विभिन्न विद्यालयों में जनरल कोटा के छात्र-छात्राओं को छोड़कर कक्षा 8 में कुल 2028 बच्चों के लिए कल्याण विभाग की ओर से कुल 2028 साइकिल प्रखंड को उपलब्ध कराया गया था, जिसमें अब तक 1480 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जा चुका है. शेष 548 साइकिल का वितरण महीनों से लंबित पड़ा हुआ है. बता दें कि वितरण में देरी होने की वजह से सरकारी साइकिल के चक्के के रिम, स्पोक, टायर, सीट आदि खराब हो रहे हैं. इसके साथ ही जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध होने के बावजूद साइकिल का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
क्या कहते हैं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूर्व में 1480 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया जा चुका है. बताया कि 548 साइकिल का वितरण किया जाना बाकी है. बताया कि चुनाव कार्य की वजह से वितरण का कार्य नहीं हो सका. कहा कि प्रखंड संसाधन केंद्र पथरगामा से संपर्क कर जल्द से जल्द तिथि निर्धारित कर शेष साइकिल का वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है