अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड की सीएसआर विंग अदाणी फाउंडेशन को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोड्डा में टीबी मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. यह कार्यक्रम रांची में आयोजित किया गया है, जहां अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड के स्टेट कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड संजीव शेखर और अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी संतोष सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया. इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अदाणी के कार्यों को सराहा.गौरतलब है कि अदाणी पावर ने प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत गोड्डा के 353 टीबी मरीजों को गोद लिया था. सभी मरीजों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नियमित पौष्टिक आहार पैकेट उपलब्ध कराया गया, जिससे टीबी मरीजों की रिकवरी दर शानदार रही. अदाणी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने इसे गिनाया और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से समाज के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समुदाय के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में टीबी मुक्त अभियान को जोर प्रदान करने के लिए टेरी माईंस के कार्यों की भी सराहना की गयी. सुंदरपहाड़ी को टीबी से मुक्त करने के लिए टेरी माईंस द्वारा जीतपुर सहित सुंदरपहाड़ी के लाभुकों को घर-घर जाकर जागरूक किया गया तथा सर्वेक्षण किया गया. लोगों को जागरूक करने के साथ अतिरिक्त पोषण युक्त भोजन का थैला हर महीने प्रदान किया गया, जिससे लोगों को टीबी मुक्त भारत बनाने में मदद मिली. इस मामले में भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है