बुधवार की रात शहर में दो जगहों पर चोरी की वारदात हुई है. एक तो शहर के बीचोबीच कारगिल चौक स्थित हुनमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने बंद दानपेटी में रखे नकद की चोरी कर ली. चोर चादर ओढ़ कर आये थे. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक बंदनबार के रहने वाले हैं और बुधवार को इलाज के सिलसिले में भागलपुर गये थे. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है, लेकिन अता-पता नहीं चल पा रहा है. चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया. चोर ने मंदिर में रखे एक चांदी के मुकुट पर भी हाथ फेरा है. चोरी की इस घटना से लोगों में आक्रोश देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कारगिल चौक पर इस प्रकार की घटना होना चिंता का विषय है. लोगों ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाये जाने की मांग करते हुए जांच करने आये पुलिस पदाधिकारी से की है. बताया गया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोर को हिरासत में लिया जाएगा. इसके पहले भी काली मंदिर में दान पेटी में रखे रुपये की चोरी की गयी है.
डॉक्टर से दिखाने गये शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात की चोरी
वहीं चोरी की दूसरी घटना उसी शाम घटी. बंदनवार निवासी शिक्षक लालचंद मिश्रा पत्नी को डॉक्टर से दिखाने भागलपुर गये थे. लौटने पर देखा चोरों ने घर में अपना हाथ साफ कर लिया है. चोर ने बंद घर को निशाना बनाते हुए कीमती जेवरात की चोरी कर ली, जिसका मूल्य करीब दो ढाई लाख बताया जाता है. गोदरेज का लॉक तोड़कर जेवरात निकाला. इसके अलावा नकदी पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है. शिक्षक लालचंद मिश्रा के अनुसार गोदरेज, बक्सा आदि कई जगहों पर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है. हालांकि बताया कि चोरी की सूचना पर देर रात ही पुलिस पहुंच गयी थी. पुलिस ने जांच-पड़ताल किया है और आवेदन देने को कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है