राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल लोहंडिया बाजार बस्ती में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए विधि-विधान से पंडित भवेंद्र कुमार द्वारा भूमि पूजन कराया गया. भूमि पूजन के दौरान गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ भूमि पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र लाल ने बताया कि 16 से 19 दिसंबर तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा. इस यज्ञ में हजारों श्रद्धालु भाग लेकर 24 कुंडीय हवन की प्रक्रिया में भाग लेंगे. 16 फरवरी को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यज्ञ स्थल पर पूजा समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवक द्वारा निगरानी रखी जायेगी. यज्ञ स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. मौके पर सचिव कुंदन गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुकेश जयसवाल नवल प्रसाद गुप्ता, सुजीत कुमार साह, जयकांत भगत, किशन कुमार, गणेश प्रसाद गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, रणधीर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है