महागामा, हनवारा. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में महागामा अनुमंडल के महागामा, हनवारा व बोआरीजोर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल, दो मैगजीन व नौ जिंदा कारतूस, टोटो से 72 बोतल अंग्रेजी शराब व 100 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर मोड़ के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना पर नयानगर मोड़ के पास गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर देसी पिस्टल, दो मैगजीन व नौ जिंदा कारतूस के साथ हनवारा निवासी शौकत अली व अमन राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महागामा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत 191/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक के पास वाहन जांच के दौरान टोटो से 375 एमएल की 72 बोतल विभिन्न कंपनियों का अलग-अलग मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र के बड़हड़ी निवासी शिशुपाल दास को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत हनवारा थाने में कांड संख्या 60/24 दर्ज किया गया है. बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बाघमारा हटिया में पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त कर लिया है. 2-3 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 25/24 दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, राजन कुमार राम, विजय कुमार केरकेट्टा, पुलिस अवर निरीक्षक रोमा कुमारी, मनोज कुमार पाल समेत तीनों थाने के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है