गोड्डा विस में इस बार शहर से ज्यादा ग्रामीण वोटरों का जलवा रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों ने सुबह से ही बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. शहरी वोटर ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों से सुस्त दिखे. गोड्डा विस में कुल 314588 मतदाता थे, जिसमें 219187 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोड्डा में कुल 69.37 प्रतिशत वोट डाले गये. इसमें गोड्डा शहरी क्षेत्र में अकेले कुल 37 बूथों पर सबसे कम 34141 मतों में 20253 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोड्डा शहर में 59.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 185056 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में 84 प्रतिशत वोट पड़े. गोड्डा विस के बसंतराय क्षेत्र में 65.46 प्रतिशत, पथरगामा में 71 प्रतिशत तथा गोड्डा पार्ट में 70.66 प्रतिशत वोट पड़े. मालूम हो कि गोड्डा मेंं कुल 397 बूथों पर वोट डाला गया था. सुबह से ही गोड्डा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार कई बूथों पर देखी गयी. शहर में बूथ ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में खाली रहे. शहर के सर सैय्यद स्कूल बूथ में केवल सुबह वोटरों की लंबी कतार रही. बाकी बूथों पर छिटपुट वोट पड़ता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है