निपुण समागम 2024 के तहत जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त जिशान कमर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों, छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने अधितम सामग्रियों का निरंतर उपयोग करने और नयी शिक्षण विधि पर जोर दिया. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए यह जरुरी है कि समय-समय पर कक्षा कक्ष में भी इस तरह के टीएलएम का निर्माण अथवा इसका उपयोग होना अति आवश्यक है. उन्होंने राज्य स्तर पर होने वाले टीएलएम मेले के लिए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने इस मेले में हिस्सा लिया है. इसी प्रकार की शिक्षण सामग्री बनाने और कक्षा कक्ष में बच्चों को सिखाने में इसके उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रेरणा दी गयी. उन्होंने बताया कि जिले में भाषा शिक्षण के अंतर्गत हिंदी व अंग्रेजी विषय में तथा जनजातीय भाषा अंतर्गत संथाली भाषा में और अंकगणित से संबंधित प्रदर्शन, थ्री-डी मॉडल, फ्लैश कार्ड, राइमिंग वर्ड्स चकरी, योग चकरी, बहु उपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री से संबंधित कृतियों को बनाकर प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने शिक्षकों को अपनी अभिरुचि और सृजनशीलता से गुणवत्तापरक टिकाऊ व बहु उपयोगी शिक्षण सामग्री बनाने और वर्ग कक्ष में छात्राओं के बीच उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान डीसी द्वारा मेले में सभी प्रखंडों से शिक्षकों द्वारा बनाये गये भाषा, गणित, अंग्रेजी और बहुभाषा से संबंधित टीएलएम का अवलोकन कर कार्यों की सराहना की गयी. ज्ञात हो कि एफएलएन अंतर्गत जिला स्तर पर निपुण समागम का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य टीएलएम की उपयोगिता को बढ़ाना, टीएलएम में नवाचार और टीएलएम के माध्यम से सीखने के प्रतिफल को बढ़ाना है. वहीं टीएलएम मेला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा बनाये गये टीएलएम को प्रदर्शित कर उस पर शिक्षकों और बच्चों में जागरूकता फैलाना है. जिले के टॉप टीएलएम को चिह्नित कर राज्य स्तर में होने वाली निपुण समागम में भेजना है. इस पर जूरी कमेटी द्वारा दिये गये बिंदुओं पर चिह्नित किया गया. मौके पर एसडीइओ, एडीपीओ, एपीओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है