महागामा प्रखंड में बालू के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक ओर जहां लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं डीसी जीशान कमर के निर्देश पर बालू घाटों से खनन पर रोक के लिए सभी बालू घाटों के जेसीबी मशीन से रास्तों को अवरुद्ध कराने का काम भी तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को कला डुमरिया, बालूरघाट, संग्रामपुर बालू घाट, खुर्द डुमरिया, बालू घाट विभिन्न हनवारा थाना क्षेत्र के बालू घाटों के रास्ते में खुदाई की गयी, जिससे अवैध खनन एवं परिवहन को रोका जा सके. गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. डीसी के आदेशानुसार बालू घाटों से खनन पर रोक के बाद सभी बालू घाटों के रास्तों को अवरुद्ध कराने का काम भी तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्र के बालू घाटों के रास्ते में खुदाई की गयी, जिससे अवैध खनन एवं परिवहन को रोका जा सके. कर्मचारी कैलाश साहनी की देखरेख में ट्रेंच की कटायी की गयी. साथ ही निर्देश दिया गया कि कोई असामाजिक तत्व कटिंग को भरने का काम करता है, तो वैसे व्यक्ति को चिह्नित कर ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बता दें कि संग्रामपुर बालू घाटों से सैकड़ो मोटरसाइकिल लोड करके बेचा जाता था. रात में ठेला एवं ट्रैक्टर के माध्यम से बालू माफिया द्वारा अवैध उठाव किया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है